उड़ान सपनो की
#Dreams सपने देखना और उन्हें पूरा करना एक बुरी बात नहीं है। लेकिन सपने देखकर भी पूरा न करना या फिर उन्हें पूरा करने की कोशिश न करना ये गलत है। हम अपने भविष्य के लिए वर्तमान को खोते जा रहे है। मै ये नहीं कह रहा की भविष्य की परवाह न करे लकिन ये बात भी आपको माननी चाहिए की हर एक चीज की अपनी अहमियत होती है चाहे वो भविष्य हो या हमारा वर्तमान। मै ऐसे लोगो से भी मिला हूँ जिनके सपने बड़े है और उन्हें पुरे करने की काबिलियत भी है लेकिन भविष्य के बोझ के नीचे शायद उनके सपने दबे हुए है। इन सबके के पीछे के तीन कारण लगे मुझे पहला तो समाज और दूसरा उसके घर वाले और तीसरा वो खुद क्युकी वो पहले दो कारणों से जीत नहीं पाया। किसी के भी सपनो में उसके घर वालो का बहुत अहम योगदान होता है इंसान को बाहर वालो से तो नहीं लेकिन खुद के घर वालो से बहुत उम्मीद होती है। ध्यान रखिये कोई भी सपना किसी के दबाव में पूरा नहीं होता। और ये बात भी सच है की अगर आपका सपना पूरा हो गया एक बार फिर आपसे ज्यादा खुश दुनिया में कोई नहीं है फिर वही बाहर वाले यही बोलेंगे क...