उड़ान सपनो की

#Dreams  


सपने देखना और उन्हें पूरा करना एक बुरी बात नहीं है।  लेकिन सपने देखकर भी पूरा न करना या फिर उन्हें पूरा करने की कोशिश न करना ये गलत है।  हम अपने भविष्य के लिए वर्तमान  को खोते जा रहे है। मै ये नहीं कह रहा की भविष्य की परवाह न करे लकिन ये बात भी आपको माननी चाहिए की हर एक चीज की अपनी अहमियत होती है चाहे वो भविष्य हो या हमारा वर्तमान।  मै ऐसे लोगो से भी मिला हूँ जिनके सपने बड़े है और उन्हें पुरे करने की काबिलियत भी है लेकिन भविष्य के बोझ के नीचे शायद उनके सपने दबे हुए है। इन सबके के पीछे के तीन   कारण लगे मुझे पहला तो समाज और दूसरा उसके घर वाले और तीसरा वो खुद क्युकी वो पहले दो कारणों से जीत नहीं पाया। किसी के भी सपनो में उसके घर वालो का बहुत अहम योगदान होता है इंसान को  बाहर वालो से तो नहीं लेकिन  खुद के घर वालो से बहुत उम्मीद होती है। 


ध्यान रखिये कोई भी सपना किसी के दबाव में पूरा नहीं होता।  और ये बात भी सच है की अगर आपका सपना पूरा हो गया एक बार फिर आपसे ज्यादा खुश दुनिया में कोई नहीं है फिर वही बाहर वाले यही बोलेंगे की "हमे तो पता ही था ये कर लेगा " और अगर गलती से भी आपके सपने पुरे नहीं हो पाए तो वही बाहर वाले बोलेंगे की "देखा, मैंने तो पहले ही बोला था की ये कुछ नहीं कर पायेगा " 


सही बोलू तो ये सब भूल जाओ, अपने सपनो को सुच में बदलो क्युकी सपनो की उड़ान बहुत ऊँची होती है।  और इतनी ऊँची उड़ान भरो की देखने वाले भी दंग रह जाये।  और आपन अपने अंतिम दिनों में उस उड़ान को याद करो तो आपके चेहरे में मुस्कान रहे।  सपने आपके है पूरे भी आपको करने पड़ेंगे कोई नहीं आएगा उन्हें पूरा  करवाने।  और किसी के ऊपर या उसके सपनो को लेकर हसना मत क्या पता उसके सपने पूरे हो जाये और आपको उसकी तारीफ करनी पड़ जाए।  


अगर आपको मेरी बाते अच्छी लगी हो तो दुसरो के साथ शेयर करियेगा और अपने विचार कमेंट जरूर करियेगा। 

मिलते है ऐसी की किसी ब्लॉग में बहुत जल्दी तब तक के लिए अपना ध्यान रखिये और अपने घरो में रहे स्वस्थ रहे।  और कभी मौका मिले तो फ्रंट लाइन वर्कर्स का धन्यवाद ज़रूर करे। 


follow me on Instagram: @arpit_mishra29999   



Comments

Popular posts from this blog

Self Discipline Benefits and Importance

The curriculum of our current education system

Blog 1.2