कोरोना
#covid #StayPositive
कोरोना, इस नाम से तो आज पूरा विश्व परिचित है। आप जिधर भी देखोगे सोशल मीडिया, टेलीविज़न, न्यूज़ पेपर हर तरफ सिर्फ एक ही नाम है कोरोना। लेकिन इस कोरोना के बीच एक चीज और सामने आई वो है लोगो का सच। रोज़ सुनने में आता है की वैक्सीन की कालाबाज़ारी हो रही ऑक्सीज़न की कालाबाज़ारी हो रही। 3200 की रेमडेसिवीर इंजेक्शन 32000 में मिल रहा। और हमारा बुद्धिजीवी समाज बस एक दुसरो के ऊपर दोषारोपण कर रहा। ये बोलते हुए भी शर्म आती है की हम उस समाज का हिस्सा है जिसमे लोगो की जान महत्वपूर्ण नहीं है महत्वपूर्ण है तो सिर्फ पैसा है। दवाइयों की कालाबाज़ारी अपने चरम में है लकिन उन कालाबाज़ारियों को सिर्फ एक चीज से मतलब है सिर्फ पैसा।
सही माने तो इनसबके ज़िम्मेदार भी हम सब ही है। कोरोना की फर्स्ट वेव के बाद हमने अपने आप को ढील देदी। शायद उन कोरोना नियमो को हमने सिर्फ अपने व्यक्तिगत मनोरंजन के लिए ताक में रख दिया और नतीजा आज सबके सामने है। हमने अपनी जान से ज्यादा अपने मनोरंजन को जगह दी और आज हालत ये है की लोग कोरोना से मर रहे है। और जो मरता है उसके परिजन या तो सरकार को दोष देते है या डॉक्टर को लकिन कभी अपने आप से ये नहीं पूंछते की जब सरकार बोल रही थी की दो गज की दुरी मास्क ज़रूरी तब हमने मास्क को अपनी जेब में रख कर क्या तमाशा किया था। क्या नहीं किया हमने, भीड़ भाड़ में हम घुसे, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन किया नहीं हमने, बाहर से आने के बाद हाथो को साफ़ नहीं किया। जो डेली बहार जाते है उन्होंने अपने आपको घर में आकर अपने को अलग नहीं रखा क्यों? क्युकी हम परिवार है। अरे भाई जब परिवार वाले ज़िंदा बचेंगे तब परिवार रहेगा न।
इन सबमे एक चीज और है और हमे ये मानना होगा की हमने प्रकति के साथ बहुत खिलवाड़ किया। पेड़ काटे, प्रकृति के नियमो को चैलेंज किया और आज सब प्रकृति की मार को झेल रहे। इंसान पैसो के लिए इतना अँधा हो गया है की लोगो के मरने के लिए छोड़ रहा है और दवाइयों की कालाबाज़ारी करके पैसे कमा रहा है।
वक़्त है संभल जाना चाहिए अब वार्ना सिर्फ पछताने के अलावा कुछ बचेगा नहीं। अपनों को बचाना आज बहुत जरुरी है पैसे तो हम कभी भी कमा लेंगे। लकिन आज लोगो की मजबूरियों का फायदा उठा कर पैसे कमाना ये बहुत गलत है। कभी वक़्त मिले तो अकेले में बैठ कर सोचियेगा ज़रूर।
अगर आपको मेरी बाते अच्छी लगी हो तो दुसरो के साथ शेयर करियेगा और अपने विचार कमेंट जरूर करियेगा।
मिलते है ऐसी की किसी ब्लॉग में बहुत जल्दी तब तक के लिए अपना ध्यान रखिये और अपने घरो में रहे स्वस्थ रहे। और कभी मौका मिले तो फ्रंट लाइन वर्कर्स का धन्यवाद ज़रूर करे।
follow me on Instagram: @arpit_mishra29999
Comments
Post a Comment